Lokhitkranti

सोशल मीडिया पर टिप्पणी की चुकानी पड़ी भारी कीमत

थाना मधुबन बापूधाम में तैनात सिपाही सोहेल खान ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जहां एक तरफ लोग धूमधाम से उत्सव का आनंद ले रहे थे, वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मंदिर के सामने एक वीडियो बनाया।

सिपाही ने वीडियो के बैकग्राउंड में एक धुन के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की। वीडियो में सुनाई दे रही आवाज में कहा कि “अल्लाह एक ही है और कोई इबादत के लायक नहीं है।” जिसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया और सिपाही सोहेल खान को लाइन हाजिर कर दिया गया।

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद सामाजिक और धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही सोहेल खान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

constable Sohail Khan
constable Sohail Khan

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक तालमेल को बिगाड़ सकती हैं, इसलिए तुरंत कदम उठाया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह भी निश्चित किया जाएगा कि इस तरह की घटनाएं दौबारा न हो। सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो बनाना आम हो गया है।

लोगों के बीच बना आक्रोश

हिंदू संगठन, विशेष रूप से हिंदू रक्षा दल, ने इस वीडियो पर कड़ा ऐतराज जताया, कहा कि धर्म के ऊपर इस तरह की टिप्पणी बरदास नहीं, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने X के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सिपाही के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े- Shardiya Navratri 2025: कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?