Ghaziabad News : ऑफिस से लौटा था युवक
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक बिल्डर्स सोसाइटी की बालकनी से गिरकर अपनी जान गंवा बैठा । यह घटना 4 मार्च की सुबह करीब 3:15 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरुआती निष्कर्ष भी सामने आए हैं।
Ghaziabad News : क्या हैं पूरा मामला
इस मामले में मृतक की पहचान शुभम शर्मा (पुत्र संजय शर्मा) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे और बिल्डर्स सोसाइटी के फ्लैट नंबर A-305 में रहते थे। पुलिस की शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा से पता चला कि शुभम अपने ऑफिस से काफी देर रात लौटे थे और उस समय नशे की हालत में थे। अत्यधिक नशे की वजह से वह अपने फ्लैट तक नहीं पहुंच सके और सोसायटी की पहली मंजिल की बालकनी में जाकर बैठ गए। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह फिसलकर नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इंदिरापुरम पुलिस आयुक्त श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक की जांच में यह दुर्घटना प्रतीत हो रही है और किसी भी तरह के अपराध या साजिश का कोई संकेत नहीं मिला है। फिर भी, सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों और मृतक के परिजनों से भी संपर्क कर रही है ताकि मामले से जुड़े सभी तथ्यों को स्पष्ट किया जा सके।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-03-at-10.50.40-PM.mp4?_=1