Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र के शकूरपुर-तलहैटा संपर्क मार्ग पर घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को लगातार दूसरे दिन ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया।
Ghaziabad News : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल
ग्रामीणों का आरोप है कि डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर वे पिछले बृहस्पतिवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन उनकी कार्रवाई से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए।
शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण निर्माण स्थल पर एकत्रित हुए और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने कार्य को रोकते हुए चेतावनी दी कि यदि घटिया सामग्री का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ, तो वे आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन में महेश प्रधान, पंकज चौधरी, अंकित, अमित कश्यप, मोहनलाल, चन्द्र किरण और हरिकिशन समेत कई ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तो उनका विरोध और तेज होगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : हाईवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार स्कार्पियों ने कार को मारी टक्कर
