Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के अपने संकल्प के तहत लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज गाज़ियाबाद जिले में “समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राज्य के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने की।
Ghaziabad News : क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य ?
आपको बता दें कि इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना, संवाद स्थापित करना और नीति सुधारों की दिशा में उद्योगों की सहभागिता को मजबूत बनाना था।

Ghaziabad News : कार्यक्रम में इन जनपदों की भागीदारी
कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, बागपत समेत यूपीसीडा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्योग संगठनों, एसोसिएशनों और उद्यमियों ने भाग लिया। इस दौरान यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी, प्रधान महाप्रबंधक श्री राजीव त्यागी, श्री संदीप चंद्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक सूरजपुर श्री अनिल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक गाज़ियाबाद श्री प्रदीप सत्यार्थी, ट्रॉनिका सिटी परियोजना अधिकारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Ghaziabad News : बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाई गई ये मांगें…
1.औद्योगिक क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति
2.सिवरेज और ड्रेनेज की असुविधाजनक व्यवस्था
3.फायर स्टेशन की स्थापना की आवश्यकता
4.औद्योगिक क्षेत्रों में पार्कों का रख-रखाव व साफ-सफाई
5.एफ.ए.आर. (FAR) बढ़ाने की मांग
6.लीज रेंट के लिए एकमुश्त भुगतान विकल्प (One Time Lease Rent)
7.प्लॉट किराए पर देने की अनुमति की प्रक्रिया में सरलीकरण
8.2000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट का आवंटन ई-नीलामी की जगह ड्रॉ/इंटरव्यू के आधार पर करने की मांग, जिससे लघु एवं मध्यम उद्यमियों को अवसर प्राप्त हो सके।
Ghaziabad News : मंत्री ने दिया शीघ्र समाधान का आश्वासन
इस दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने उद्यमियों की बातों को गम्भीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सभी वैध समस्याओं एवं मांगों का समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए और उद्यमियों को परिणाम दिखाई दें।

Ghaziabad News : डिजिटल सेवाओं की जानकारी
कार्यक्रम में यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने विशेष रूप से यूपीसीडा द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अब सभी प्रमुख सेवाएं। जैसे- लीज संबंधी परिवर्तन, भवन मानचित्र की स्वीकृति, उत्पादन प्रारंभ की सूचना देना, संपत्ति को किराए पर देने की अनुमति, भुगतान प्रक्रिया।
Ghaziabad News : उद्योग संगठनों ने जताया संतोष
उद्योग संगठनों ने यूपीसीडा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और समाधान दिवस जैसे आयोजनों को “सकारात्मक संवाद का सशक्त माध्यम” बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि यूपी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योगों के लिए देश का सबसे अनुकूल राज्य बनकर उभरेगा।
यह भी पढ़े…
https://lokhitkranti.com/ghaziabad-news-street-dogs-attack-a-female-software-engineer-horribly-she-had-to-undergo/
