Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना लोनी क्षेत्र अंतर्गत केआर इंटर कॉलेज सकलपुर के पास एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब ईंट भट्ठे के लिए सामान ले जा रहा एक ट्रक नहर की पुलिया पर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक और परिचालक दोनों वाहन में फंस गए, लेकिन समय रहते बचाव कार्य शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया। हादसे में ट्रक चालक मनजीत को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि परिचालक अमित के दोनों पैर ट्रक के नीचे फंस गए थे।
स्थानीय निवासियों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अमित को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अमित को गंभीर चोटें आई हैं, विशेषकर उसके पैरों में। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
राहत की बात यह रही कि ट्रक नहर में नहीं गिरा, बल्कि पुलिया पर ही अटक गया, जिससे और बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस ने ट्रक को हटाने के लिए नहर क्षेत्र में क्रेन और जेसीबी की मदद से कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : खोड़ा कॉलोनी में बिजली आपूर्ति ठप, 12 लाख आबादी बेहाल, गर्मी से हालात हुए बदतर
