Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना भोजपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक सफल मुठभेड़ के बाद लूट की वारदातों में शामिल तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ फरीदनगर के कीकड़ के जंगल में हुई, जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।
Ghaziabad News : गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
पकड़े गए बदमाशों की पहचान इतवारी पुत्र रामनाथ भारत पुत्र मोती, पदम उर्फ विष्णु पुत्र मैकुलाल के रुप में हुई है। तीनों आरोपी शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र के ईशापुर गांव के रहने वाले हैं। मुठभेड़ के दौरान इनके साथ मौजूद तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर दो और बदमाशों को दबोच लिया।
Ghaziabad News : हथियार और गोलियां बरामद
पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे (315 बोर), चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इन बदमाशों के खिलाफ थाना भोजपुर में लूट के तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
इस ऑपरेशन को गाजियाबाद पुलिस की स्वाट टीम और थाना भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण कायम रखा जा सके।
यह भी पढ़े…
