Ghaziabad News : बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो सनी देओल जब गाजियाबाद के वीवीआईपी स्टाइल मॉल पहुंचे, तो माहौल पूरी तरह से सितारों से रोशन हो गया। सनी देओल अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन के लिए मॉल पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत भव्य अंदाज़ में किया गया। सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए मॉल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शकों की तालियों और जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और प्रशंसकों को मंच के पास आने से पहले ही रोक दिया गया था, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
Ghaziabad News : मैं जाट हूं”- सनी देओल के इस संवाद पर गूंज उठा मॉल
कार्यक्रम के दौरान जब सनी देओल ने माइक पर कहा “मैं जाट हूं”, तो उपस्थित दर्शकों ने जोशीले अंदाज़ में नारेबाज़ी और तालियों के साथ उनका स्वागत किया। सनी देओल पहले मेरठ पहुंचे थे और उसके बाद देर शाम गाजियाबाद पहुंचे। सनी देओल का स्वागत वीवीआईपी ग्रुप की ओर से बड़े ही सम्मान और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर वीवीआईपी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) उमेश राठौर सहित वरिष्ठ प्रबंधन टीम भी उपस्थित रही।
उमेश राठौर ने कहा कि वीवीआईपी स्टाइल मॉल में सनी देओल जैसे सुपरस्टार का स्वागत कर हम गौरवान्वित हैं। उनके आगमन से मॉल का माहौल और भी जोश से भर गया है। आज भी वो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। हमें उम्मीद है कि ‘जाट’ फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : 425 मोबाइल बरामद कर गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता की हासिल, 1.10 करोड़ है कीमत
