Ghaziabad News : समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गाजियाबाद जिले में आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जीतू शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह को तहरीर सौंपी है।
Ghaziabad News : मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग
सपा कार्यकर्ताओं ने डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह को तहरीर देते हुए महंत राजू दास पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की गई है। इस दौरान सपा कार्यकर्ता जीतू शर्मा ने कहा कि अयोध्या के महंत राजू दास ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बारे में जो टिप्पणी की है, वह अत्यंत आपत्तिजनक है और इससे हजारों कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे देश और प्रदेश में आक्रोश और अराजकता फैल सकती है। इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ghaziabad News : राजू दास संत नहीं
वहीं दूसरी तरफ संतकबीर नगर जिले में पहुंचे अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने बड़ा महंत राजू दास पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह साधू नहीं बकवास है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। यह साधु की भाषा नहीं है। अयोध्या पहुंचकर राजू दास को तलब कराऊँगा। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव की सराहना करते हुए कहा कि इस दुनिया में मुलायम सिंह से अच्छा नेता कोई नहीं। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। सनातन बोर्ड बनाने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड तो पहले से है। अब क्या बनेगा।
गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई गई है। इसे लेकर अयोध्या के महंत राजू दास की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद से ही देशभर में घमासान मचा हुआ है।
यह भी पढ़े…
DLF Public School: डीएलएफ पब्लिक स्कूल के अवैध संचालन पर विधायक मदन भैया ने उठाया सवाल
