Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने भोजपुर क्षेत्र में महिलाओं से लूटपाट और दो लोगों को गोली मारने वाले खतरनाक गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है। घटना का खुलासा डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी और एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश ने किया।
Ghaziabad News : दिन में बर्तन बेच रात को करते थे लूट
पुलिस के अनुसार यह एक घुमंतू गैंग है जो दिन में चीनी मिट्टी के बर्तन बेचता था और रात को लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। ये बदमाश नवरात्रि के दौरान मोदीनगर के सीकरी मेले में ठहरे हुए थे और वहीं से अपने अपराधों की प्लानिंग कर रहे थे। ख्य आरोपी इतवारी पुत्र रामनाथ निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा। उसके साथ ही उसी गांव के भारत पुत्र मोदी और पदम उर्फ विष्णु पुत्र महकूलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, लूटी गई नकदी और जेवरात बरामद किए हैं।
Ghaziabad News : एक ही रात में की तीन वारदातें
26 मार्च की रात गैंग ने भोजपुर के गांव अमराला में रजनीश नामक व्यक्ति की पत्नी और बहन से कुंडल लूट लिए। विरोध करने पर रजनीश को गोली मार दी। इसी रात साढ़े 11 बजे अजीत नामक युवक को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया। चार घंटे बाद गैंग ने नगलाबैर मढैया निवासी विरेंद्र चौधरी के घर में घुसकर उनकी पत्नी के जेवर लूट लिए।
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता
क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान और उनकी टीम ने इस गैंग को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। ये बदमाश खुर्जा (बुलंदशहर) से चीनी मिट्टी के बर्तन लाकर अलग-अलग जिलों में बेचते थे और मौके की तलाश में रेकी कर रात में अपराध करते थे।
यह भी पढ़े…
