Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मधु विहार के किराए के कमरे में दो दोस्तों में से एक की हत्या दूसरे ने कर दी। पुलिस ने आरोपी सुधीर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक नेतराम शर्मा और आरोपी सुधीर शर्मा दोनों फर्रुखाबाद के निवासी थे। दोनों काम की तलाश में गाजियाबाद आए थे।
Ghaziabad News : एसीपी ने दी क्या जानकारी ?
जानकारी के अनुसार, नेतराम होटल से खाना मंगवाता था, जबकि सुधीर कमरे में खाना बनाता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, खासकर यह मुद्दा उठता था कि कमरे में खाना बनाने से गर्मी होती है, जिससे नेतराम परेशान रहता था। एसीपी इंदिरापुरम, अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, 21 मार्च को पुलिस को एक मकान से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और वहां से नेतराम का शव बरामद किया। मकान का ताला बाहर से बंद था और सुधीर फरार था।
पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि सुधीर ने कहीं पढ़ा था कि दो तरह की शराब पीने से मौत हो सकती है। नेतराम के शराब पीकर गाली देने से परेशान सुधीर ने उसे पहले देशी और फिर अंग्रेजी शराब पिलाई। इसके बाद उसने मकान का ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सुधीर को 29 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : अवैध हथियार के साथ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार, अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
