Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र की अमर विहार कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अंजली तिवारी के रूप में हुई है, जिनकी शादी वर्ष 2019 में सूरज तिवारी से हुई थी। पुलिस ने मृतका के पति सूरज तिवारी को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मूलरूप से गोंडा जिले के डेलही पुरवा बांस गांव निवासी और मृतका के भाई शिवम तिवारी ने सूरज और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
Ghaziabad News : कम दहेज को लेकर होता था उत्पीड़न
शिवम तिवारी के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद से ही अंजली को कम दहेज लाने के ताने दिए जाने लगे। ससुराल वालों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि बच्चों के साथ भी मारपीट की जाती थी। 11 अप्रैल की सुबह करीब 6 बजे अंजली की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मायके वालों को घटना की सूचना देर से दी गई, जिससे उनके संदेह और गहरे हो गए।
Ghaziabad News : जांच में ज़हरीला पदार्थ खाने की आशंका
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पति सूरज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला ने संभवतः जहरीला पदार्थ खाया था। हालांकि, अंतिम रिपोर्ट पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच** के बाद ही सामने आएगी। पुलिस का कहना है कि मृतका के मायके पक्ष के आरोपों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और केस को दहेज हत्या की धाराओं के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़े…
