Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र से विधायक नंद किशोर गुर्जर द्वारा हाल ही में दो नंबर स्थित बिजली घर के पास से चली राम कथा में हुए हंगामे के बाद दिल्ली जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। वहीं भाजपा नेता व एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्विट कर लोनी विधायक को दिल्ली नहीं जाने को कहा है। उन्होंने लोनी विधायक को बात करने के लिए भोपाल बुलाया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि नंद किशोर गुर्जर को उनकी बात माननी पड़ेगी क्योंकि वह उनकी बड़ी दीदी हैं।
Ghaziabad News : पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विट कर क्या कहा ?
एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्विट में कहा है कि गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर को उन्होंने अपने पास बातचीत के लिए बुलाया है। लोनी में जो घटा है वह दुःखद है। उन्हें नंदकिशोर गुर्जर (नंदू) से जानकारी हुई है कि गुर्जर समाज के लोग इस पूरे घटनाक्रम से आहत हैं और उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। भाजपा नेत्री ने अपने एक्स हैंडल पर महान सम्राट राजा मिहिर भोज के वंशज स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त, पराक्रमी गुर्जर समाज के सभी भाई बंधु से मोदी के साथ खड़े होकर राष्ट्रीय विकास में योगदान देने की अपील की है।
उन्होंने आगे कहा कि नंदकिशोर (नंदू) को मेरी बात माननी पड़ेगी। क्योंकि वह उसकी बड़ी दीदी हैं। पहले शांति कायम कराएं। पुनः उनके पास भोपाल आएं तब इन विषयों पर आगे बात करेंगे। उन्होंने नंदकिशोर से दिल्ली जाने के कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा है। इस मामले में लोनी विधायक ने कहा कि उमा भारती राम मंदिर आंदोलन में रही हैं। वह पार्टी की बड़ी नेता हैं। वह उमा भारती की बात को लेकर समाज से बात करेंगे। वह भी पार्टी के सिपाही हैं। हमेशा पार्टी के हित में ही काम करेंगे।
यह भी पढ़े…
UP Police News : यूपी पुलिस के पोर्टल को SKOCH अवॉर्ड से किया गया सम्मानित, पढ़े क्या है विशेषताएं ?
