Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की रहने वाली सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में शानदार जीत हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। यह चुनाव जीतने के बाद वह गाजियाबाद वापस लौट आई हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
Ghaziabad News : सबा हैदर का नाम सुर्खियों में
अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चर्चा के साथ-साथ गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर का नाम भी सुर्खियों में है। सबा ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराया। पिछली बार के चुनाव में वह केवल 1,000 वोटों से हार गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। सबा हैदर गाजियाबाद के संजयनगर स्थित अपने आवास पर लौटीं, जहां उनका हार्दिक स्वागत किया गया।
Ghaziabad News : क्या बोले सबा के पिता ?
इस मौके पर सबा के पिता अली हैदर ने कहा, “आज मैं अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा हूं। वह हमेशा मेहनत और बुद्धिमानी से काम करती रही है। उसकी सफलता में सभी का आशीर्वाद और उसकी मेहनत शामिल है।” उन्होंने आगे बताया कि सबा ने अपनी बीएससी में गाजियाबाद से टॉप किया और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके बाद उनकी शादी हुई और वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं। सबा के पति कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं। अली हैदर ने कहा कि राजनीति उनके परिवार का हिस्सा है, और यह देखते हुए अमेरिका में उसे राजनीति में मौका मिला, और उसने चुनाव जीत लिया।
