Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के अशोक विहार में स्थित एक मंदिर से शनि देव की मूर्ति चोरी करने की कोशिश की गई। यह घटना 7 अप्रैल को हुई, जब निशांत कॉलोनी चौराहे पर स्थित मंदिर से एक व्यक्ति ने मूर्ति चुराने का प्रयास किया।
Ghaziabad News : आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आकाश एक ई-रिक्शा चालक है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने सुबह के समय मंदिर से शनि देव की मूर्ति चुराई थी, लेकिन जब वह मूर्ति को ले जा रहा था, तो वह उसके हाथों से फिसल गई और खंडित हो गई। इसके बाद, आकाश ने मूर्ति को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
Ghaziabad News : पुलिस ने की ये कार्रवाई
एसीपी लोनी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई टीमों का गठन किया। स्थानीय चौकी इंचार्ज की मदद से थाना लोनी में मुकदमा दर्ज कराया गया। सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े…
