Ghaziabad News : गाजियाबाद पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निरीक्षण भवन में भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप, भाजपा विधायक संजीव शर्मा, गाजियाबाद से भाजपा सांसद अतुल गर्ग, केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया और जिला अध्यक्ष चैनपाल सिंह भी उपस्थित थे।
Ghaziabad News : निरीक्षण भवन में बैठक
केशव प्रसाद मौर्य 5 अप्रैल को लखनऊ से विमान के माध्यम से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचें। वह 11 बजकर 25 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे, उसके बाद निरीक्षण भवन में पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान सभी विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
Ghaziabad News : कश्यप समाज के कार्यक्रम में भागीदारी
इसके बाद, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में भगवान महर्षि कश्यप जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन विजयनगर क्षेत्र स्थित रामलीला ग्राउंड में किया गया, जहां कश्यप समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रही। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट से उप मुख्यमंत्री पहले निरीक्षण भवन जाएंगे और फिर भाजपा पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। कार्यक्रम के बाद, वह शाम 4 बजे हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Ghaziabad News : संघ की बैठक में नहीं थे शामिल
गौरतलब है कि 4 दिन पहले गाजियाबाद में आरएसएस और भाजपा की समन्वय बैठक हुई थी, जिसमें मेरठ व ब्रज प्रांत के सभी पदाधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे। हालांकि, दोनों उप मुख्यमंत्री को इस बैठक में शामिल होना था, लेकिन केशव प्रसाद मौर्य इसमें शामिल नहीं हुए थे।
यह भी पढ़े…
Noida News : आग बुझाने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस होगा अग्निशमन विभाग, खरीदे जाएंगें रोबोट
