Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 95 की पार्षद रुखसाना सैफी ने मुख्यमंत्री को खून से एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अपने वार्ड की बुनियादी समस्याओं को उठाया है। रुखसाना सैफी ने पत्र में पीने का साफ पानी, टूटी सड़कें और सफाई व्यवस्था की समस्या को प्रमुख रूप से उल्लेख किया है।
Ghaziabad News : AAP से BJP में आई थी रुखसाना सैफी
रुखसाना सैफी पहले आम आदमी पार्टी (AAP) से पार्षद चुनी गई थीं, लेकिन पार्टी की नीतियों से असहमत होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनके वार्ड में लगभग 70-80 हजार की आबादी है, जिसमें से 12 हजार मतदाता हैं। पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी ने बताया कि नगर निगम उन कॉलोनियों का विकास कर रही है जिन्हें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने अवैध घोषित किया है।
Ghaziabad News : पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
शनिवार को उपमुख्यमंत्री के गाजियाबाद दौरे पर रुखसाना और जाकिर सैफी ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम से पहले ही दोनों को हाउस अरेस्ट कर लिया। रुखसाना और उनके जेठ जाकिर अली को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया।
यह भी पढ़े…
