Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश में 31 मार्च से नई शराब नीति लागू होने जा रही है, जिसके चलते शराब विक्रेताओं ने अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए ग्राहकों को भारी छूट देना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर विक्रेता शराब की बोतल पर विशेष छूट दे रहे हैं, साथ ही कुछ दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री देने का आकर्षक ऑफर भी चल रहा है। इस प्रकार के ऑफरों के कारण विभिन्न जगहों पर शराब की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग छूट और ऑफरों का लाभ उठाने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं, जिससे दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लग रही हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी शराब की दुकानों पर लगी लोगों की लम्बी लाइन से परेशान है। जिसको लेकर वह प्रदेश की योगी सरकार पर हमला नजर आ रही है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-29-at-12.29.53-PM.mp4?_=1Ghaziabad News : आप कार्यकर्ता सड़क पर उतर
दरअसल, आज शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री पर भारी छूट के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने जिला अध्यक्ष निमित यादव के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।
Ghaziabad News : युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश
जिलाध्यक्ष निमित यादव ने आगे कहा कि यह योजना संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। यूपी में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है। वे बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। जिससे क़ानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है।
Ghaziabad News : ये लोग रहे मौजूद
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान महासचिव शैलेश कुमार, विजय शर्मा, मुकेश प्रजापति, अधिवक्ता मनोज त्यागी, एस पी सिसौदिया, शिल्पी सचान, पुष्पलता, जया चौधरी, वीणा मुल्तानी, जतिन शर्मा, अनवर सैफी, वसीम खान, स्वतन्त्र यादव, अधिवक्ता इरफान, सोढ़ी सिंह, अधिवक्ता सुमित देशबंधु, मनोज गौड, रिंकू कुमार, रवि सिसोदिया, आदित्य, संजय कुमार मौजूर रहे।
