Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जावली गांव के 25 वर्षीय युवक विकास उर्फ विक्की की जान चली गई। विकास ने एक अनजान बाइक सवार से लिफ्ट ली थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका सफर मौत का कारण बन गया।
Ghaziabad News : हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार विकास और उसका साथी एक यू-टर्न ले रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक की पिछली सीट पर बैठे विकास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक और बाइक चालक दोनों ही मौके से फरार हो गए।
Ghaziabad News : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक और बाइक सवार को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक और बाइक सवार की तलाश कर रही है, ताकि उन्हें गिरफ्तार कर न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : 4 लाख की फर्जी लूट का खुलासा, अकाउंटेंट और उसके मुंशी ने रची साजिश, गिरफ्तार
