Delhi Elections 2025 : दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का भले ही इलेक्शन कमीशन ने अभी ऐलान ना किया हो लेकिन यहां सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी आए दिन जनता के लिए नई-नई योजनाओं का ऐलान कर चुनावी माहौल अपने पक्ष में बनाती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज सोमवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंदिर और गुरुद्वारों में पूजा करने वाले ग्रंथियों के लिए योजना शुरू करने की घोषणा की है। PUJARI Granthi Samman Yojna के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारे में ग्रंथियां को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी। योजना के तहत पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
Delhi Elections 2025 : भगवान की पूजा कराते है पुजारी
स्कीम का ऐलान करते हुए AAP मुखिया ने कहा कि पुजारी भगवान की पूजा कराता है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है। पुजारी की तरफ हम ने कभी ध्यान नहीं दिया। आज इस योजना के जरिए इसे वेतन या तनक नहीं कहूंगा बल्कि इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहा हूं कि लगभग 18000 रुपए महीना सम्मान राशि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद पुजारियों को दी जाएगी।
Delhi Elections 2025 : कल से होगा रजिस्ट्रेशन शुरू
केजरीवाल ने कहा कि ऐसा देश में पहली बार हो रहा है, किसी राज्य में ऐसा नहीं हुआ जैसा दिल्ली में हो रहा है। पहले भी हमने कई काम पहली बार शुरू किए। बीजेपी सरकार और कांग्रेस की सरकार भी इससे सीख कर अपने-अपने राज्यों के अंदर पुजारी और ग्रंथियां के लिए सम्मान योजना शुरू करेंगे। इस योजना के लिए कल से यानी 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। कल मैं हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस जाऊंगा और वहां के पुजारी का रजिस्ट्रेशन शुरू करूंगा, इसके बाद दिल्ली के सभी मंदिर और गुरुद्वारे में सभी विधायक और कार्यकर्ता पुजारी और ग्रंथियां का रजिस्ट्रेशन कल से करेंगे।
इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे महिला सम्मान योजना को रोकने के लिए पुलिस भेजी लेकिन वो रोक नहीं पाए और रजिस्ट्रेशन हो रहा है उन्होंने संजीवनी योजना रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं पाए लेकिन पुजारी और ग्रंथियां की योजना को रोकने की कोशिश ना करें वरना पाप लगेगा, इससे पहले उन्होंने पाप किए हैं, लेकिन इससे और भी ज्यादा पाप बीजेपी को लगेगा।
यह भी पढ़े…
