City Park Hapur: दिल्ली रोड़ स्थित सिटी पार्क अब प्रेमी जोड़ों का अय्याशी का अड्डा बनने लगा है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया, जब पार्क में कुछ कपल्स घूमते नजर आए तो कुछ प्रेमी जोड़े धूप से बचते हुए एक की जैकेट में नजर आए, जिसकी फोटो किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फोटो वायरल होने के बाद पार्क की सिक्योरिटी पर सवाल और फैमिली के साथ पार्क में घूमना सुरक्षित महसूस नहीं होता दिखाई दे रहा हैं।
जैकेट से ढक्कर करते है अश्लीलता
City Park Hapur: कुछ लोगों की मानें तो प्रेमी जोड़े पार्क की बेंच पर एक दूसरे की बाहों में भरकर जैकेट से ढक्कर अश्लीलता करते नजर आए। बता दें कि हापुड़ शहर में तीन पार्क हैं। एक दिल्ली रोड़ स्थित सिटी पार्क और दूसरा रेलवे पार्क और तीसरा गढ़ रोड़ स्थित अटल पार्क है। रेलवे पार्क को सुबह शाम समय से खोला जाता हैं तो दूसरे अटल पार्क छोटा होने के कारण लोग वहां कम ही जाना पसंद करते हैं। अब दिल्ली रोड़ स्थित सिटी पार्क में दिनभर हापुड़ सहित जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आए प्रेमी जोड़ी का दिनभर जमावड़ा लगा रहता है। सोमवार को स्थानीय लोगों का हुजूम पार्क में प्रवेश कर अश्लील हरकत कर रहे दो जोड़ों के फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अश्लील हरकत के चलते महिलाएं पार्क में जाने से कतराती हैं
City Park Hapur: लोगों का कहना है कि बच्चे बच्चियां या फिर घर की महिलाएं पार्क में जाने से कतराती हैं। चूंकि प्रेमी जोड़ी की अश्रील हरकत पर कहीं नजर न पड़ जाए। शहर के लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ इस पार्क में जाने से गुरेज करते हैं। प्रेमी जोड़े की हरकत से आसपास के लोगों में गुस्सा पनप रहा है। जिसपर कुछ लोगों ने विरोध जताया। पार्क में आने वाले प्रेमी जोड़े 18 से 25 आयु वर्ग के होते हैं। घर से छुपकर मिलने पहुंचे प्रेमी के बीच कभी नोक झोंक हुई तो एक बड़ी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
इसी इलाके में अधिकारियों के आवास हैं स्थित
City Park Hapur: बता दें कि सिटी पार्क हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के आवास से सटा हुआ है। इस इलाके में आला अधिकारियों के आवास और जिला मुख्यालय भी बना हुआ है, लेकिन इधर कई वर्षों से शायद ही कभी किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया होगा। हालांकि कई विभाग के अधिकारी इसी क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन अश्लील हरकत पर इनकी नजरें नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें:-
Accident in Hapur: हापुड़ में रफ़्तार का कहर, तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम की मौत
