Hapur News : हापुड़ के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं सुलभ कराने के लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) के परिसर में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का सोमवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन करीब 30 लोगों ने इसका लाभ उठाया।
Hapur News: आवेदकों को दिए जा रहें हैं दिशा ये निर्देश
कैंप का शुभारंभ एचपीडीए उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का उद्देश्य जिले के नागरिकों को उनके नजदीक पासपोर्ट आवेदन, नवीकरण, और अन्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें दूरदराज के पासपोर्ट कार्यालयों तक न जाना पड़े।

कैंप छह अगस्त तक पुनः 11 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक नागरिक इस अवधि में कैंप में पहुंचकर पासपोर्ट सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। कैंप का संचालन सीनियर कंसल्टेंट तेजेंद्र आनंद द्वारा किया गया। इस क्रम मे नागरिको से अनुरोध करते हुए यह भी कहा गया कि आवेदक आधिकारिक वेबसाइट http://www.passportindia.gov.in/ पर एप्वाइंटमेंट बुक करें और इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
Hapur News: पहले से अब तक कितनी सहूलियत
अब तक हापुड़ क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट सेवोओं के लिए गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र अथवा आसपास के जनपदो में स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों तक जाना होता था। केन्द्रों के हापुड़ से दूर होने के साथ ही एप्वाइंटमेंट के लिए लाइन में खड़े रहने से लोग परेशान थे। पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगो को महीनों इंतजार करना पड़ता था।
भारत सरकार ने डिजिटल यात्रा को सशक्त बनाने के लिए ई-पासपोर्ट सेवा शुरू कर दी है। यह पासपोर्ट एक RFID चिप और बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन और आईरिस स्कैन के साथ आता है, जिससे पहचान की प्रक्रिया तेज़ और सुरक्षित बनती है। फिलहाल इसे चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, रायपुर… pic.twitter.com/tHlnO0wwdo
— SA News Channel (@SatlokChannel) August 3, 2025
इस कैम्प के माध्यम से लोगों को राहत मिली है। इस चलते फिरते पारपोर्ट कार्यालय से आवेदको के पासपोर्ट संबंधित सभी कार्य जैसे दस्तावेज का सत्यापन, फोटो खिंचना, बायोमैट्रिक कर डाटा, लेना आदि पूरे किए जाते हैं, जिससे आवेदको को पासपोर्ट ऑफिस जाने की जरुरत न पड़े। हालांकि आगे की कार्रवाही गाजियाबाच स्थित कार्यालय से पूरी होगी।
यह भी पढ़े :Ghaziabad News: क्या ग्रेटर नोएडा के बाद NCR में दर्ज होगा ग्रेटर गाजियाबाद का नाम ?