Ghaziabad News: स्वाट टीम और थाना लिंकरोड पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मानसी ज्वैलर्स लूट कांड में 25 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।
24 जुलाई को दिनदहाड़े मानसी ज्वेलर्स के यहां 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोने की लूट की गई । इस लूट की घटना में शामिल तीसरे बदमाश को भी पुलिस ने देर रात एनकाउंटर कर अरेस्ट कर लिया है।
Ghaziabad News: अभियान के तहत पकड़ा ईनामी बदमाश
सोमवार की शाम को स्वाट टीम और थाना लिंकरोड पुलिस ने चौकी औद्योगिक क्षेत्र के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध को देखा गया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी।

Ghaziabad News: पूछताछ में बताया लूट कांड का सच
घायल अभियुक्त ने अपना नाम अभिषेक (उम्र 23 वर्ष) बताया। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में अभिषेक ने खुलासा किया कि उसने मानसी ज्वैलर्स लूट कांड के लिए अपने साथियों कपिल और मनीष को चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और स्विगी व ब्लिंकिट की ड्रेस उपलब्ध कराई थी। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले दिल्ली में लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल रहा है और जेल जा चुका है।
गाजियाबाद : लिंकरोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मानसी ज्वैलर्स लूटकांड में वांछित इनामी मुठभेड़ में घायल
1 अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा कब्जे से बरामद
चोरी की बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल@ghaziabadpolice @Uppolice @dgpup #Ghaziabad #PoliceEncounter #LootCase #LinkRoadPolice… pic.twitter.com/U8loY4Si9R
— News1India (@News1IndiaTweet) August 5, 2025
Ghaziabad News: एन्काउंटर में कब्जा चोरी का माल
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट के 6,000 रुपये और चोरी की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
अभिषेक के खिलाफ थाना लिंकरोड में लूट का एक मामला और दिल्ली में लूट व डकैती के दो मामले दर्ज हैं, कुल तीन अभियोग पंजीकृत हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।
लेखक : आँचल पांडेय
यह भी पढ़ें- Hapur News: जिलाधिकारी ने बुलाई बड़ी बैठक, इन योजनाओं को जल्द ही किया जाएगा लागू Hapur News: जिलाधिकारी ने बुलाई बड़ी बैठक, इन योजनाओं को जल्द ही किया जाएगा लागू