रिपोर्टर – आदिल चौधरी
Hapur News: शनिवार 2 अगस्त को कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत करीब 7 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 20 करोड़ की सम्मान राशि वितरित की गई?
इसके साथ ही राशि के हस्तांतरण का सजीव प्रसारण जिले के किसानों को दिखाया गया।
Hapur News: अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान
कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11:00 बजे से किया गया! कार्यक्रम में 200 से भी अधिक किसानों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया! इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर श्री विजयपाल आरती विधायक हापुड़ धर्मेश तोमर, विधायक पिलखुआ धौलाना विधानसभा क्षेत्र रेखा नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ नरेश तोमर जिला अध्यक्ष भाजपा अमित सिंघल, जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा पुनीत कुमार, जिला महामंत्री भाजपा कपिल सिंघल, मंडल अध्यक्ष भाजपा बाबू गण ग्राम प्रधानों सहित अतिथि गणों ने प्रतिभाग किया।
Hapur News: भविष्य की योजनाओं से किया अवगत
कार्यक्रम कासंचालक कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने किया इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी और पीएम किसान निधि से संबंधित लोगों से विस्तार से चर्चा की। भविष्य की योजनाओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र पर चल रही हाईटेक नर्सरी का भ्रमण किया गया। वर्तमान में हाईटेक नर्सरी में फूलों की लगभग 2 लाख पौध उत्पादन की सराहना भी की।
Empowering Farmers, Enriching Nation
Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi released the 20th installment of PM-KISAN, disbursing over ₹20,500 crore to more than 9.70 crore beneficiary farmers from Banauli, Sewapuri, Varanasi, Uttar Pradesh on 2nd August 2025.… pic.twitter.com/ZIolOh0XGN
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) August 3, 2025
हाईटेक नर्सरी के प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र गंगवार ने बताया कि लगभग 15 दिन बाद फूलों की खेती करने वाले कृषक, कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करें प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालन में डॉक्टर आशीष त्यागी डॉक्टर नीलम कुमारी डॉक्टर पीके मर के आदि का विशेष योगदान रहा।
Read More: Hapur News : भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत, किसानों का मुद्दों और चोरियों रही हावी