Lokhitkranti

Ghaziabad News: पानी की किल्लत से परेशान मवई वासी, धरने प्रदर्शन की दी धमकी

Ghaziabad News

Ghaziabad News: विजयनगर के मवई क्षेत्र में पानी की आपूर्ती ठप होने से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। क्षेत्र में लगे हुए पानी के नल कई दिनों से खराब हैं
लोग पानी की समस्या से परेशान हैं । लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए भी परेशान हो रहे हैं। समस्या के निवारण के लिए निगम से लगातार गुहार लगा रहे हैं।

Ghaziabad News: पानी और गर्मी से लोग हो रहे हैं परेशान

मवई में भारत गैस एजेंसी के सामने स्थित पंप तीन दिनों से बंद पड़ा है वही एक दूसरा पंप भी करीब 6 दिनों से खराब पड़ा है। इस वजह से न केवल घरेलू उपयोग के लिए पानी की किल्लत हो रही है, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की स्थिति विशेष रूप से दयनीय हो गई है। गर्मी और उमस के बीच पानी की कमी ने क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल कर दिया है।

Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: निगम पर गुस्साए स्थानीय

स्थानीय निवासी सतीश यादव ने बताया कि “हमने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। समस्या की सुनवाई न होने की स्थति में पानी के लिए सड़कों पर उतरने की बात भी कही। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी नहीं हो रही है।

एक अन्य निवासी, शांति देवी ने भी बताया, “हमें दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह ने कहा, “जल विभाग की यह लापरवाही अस्वीकार्य है। अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।”

नगर निगम और जल विभाग से स्थानीय लोगों ने निवेदन किया कि मवई के खराब पंप को तुरंत ठीक किया जाए और जल आपूर्ति बहाल की जाए। निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Read More: Ghaziabad News: अब तो हद हो गई! चोरों से नाला भी सेफ नहीं

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?