पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति, विरासत और फ्रांस के रिश्तों को जोड़ते हुए अहम बातें कहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां आने के बाद देश से दूर रहते हुए ‘भारत माता की जय’ सुनना घर जैसा लगता है. पीएम मोदी ने कहा मैं प्रतिज्ञा लेकर निकला हूं, शरीर का कण कण, समय का पल पल आपके लिए है. पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस और भारत के बीच 100 साल से भावनात्मक रिश्ता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रांस की ये धरती परिवर्तन की गवाह है और भारत की धरती भी परिवर्तन का गवाह बन रही है. भारत के युवा, महिलाएं इसे साकार कर रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत 10 वीं अर्थव्यवस्था में से अब 5 वीं अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत में 42 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. भारत को बहुत जल्द 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाना है.
#WATCH | When I hear ‘Bharat Mata Ki Jai’ abroad, I feel I have come home, says PM Modi as he begins his address in Paris pic.twitter.com/HdjXgLJhXz
— ANI (@ANI) July 13, 2023
उन्होंने कहा, ‘मैं कई बार फ्रांस गया हूं लेकिन इस बार मेरी यात्रा खास है. कल फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है और मैं फ्रांस के लोगों को बधाई देता हूं. मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं फ्रांस के लोगों को धन्यवाद देता हूं. आज फ्रांस के प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर मेरी अगवानी की और कल मैं अपने मित्र एमैनुएल मैक्रों के साथ राष्ट्रीय दिवस परेड में शामिल होऊंगा. यह भारत और फ्रांस के बीच अटूट दोस्ती को दर्शाता है.
पीएम मोदी ने कहा मैं प्रतिज्ञा लेकर निकला हूं, शरीर का कण कण, समय का पल पल आपके लिए है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत टक्नोलॉजी के बल पर ही आगे बढ़ेगा. फ्रांस के साथ मिलकर ये आगे बढ़ रहा है. भारत में चंद्रयान 3 की लॉंचिंग की रिवर्स काउंटिंग सुनाई दे रही है. भारत के श्रीहरिकोटा से इसका लॉन्च होने जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की पार्टनरशिप दुनिया को नई दिशा देने का काम करेगी. डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी भारत और फ्रांस को मजबूत बना रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां 100 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं.
.
Tags: France News, Narendra modi, World news
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 00:27 IST
Author: Lokhit Kranti
Lokhit Kranti provides the latest and trending news across India.