Lokhitkranti

एक्सप्रेस ट्रेनों का पलारी में ठहराव सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति पलारी के तत्वावधान में हुआ धरना प्रदर्शन

क्षेत्रवासियों की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

पैसेंजर ट्रेनों की भी संख्या है बेहद कम, नैनपुर-छिंदवाड़ा रूट पर ट्रेने बढाने की भी मांग

रैक पाइंट गोदाम बनाने की भी मांग

पलारी। सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पलारी में ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में ट्रेनों के स्टापेज के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। एवं जिम्मेदार उच्चाधिकारियों के नाम स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
कृषि प्रधान क्षेत्र मिनी पंजाब के नाम पर चर्चित पलारी के लोगों को महानगरों से जुड़ने के लिए आंदोलन की राह पर चलना पड़ रहा है, इस लाइन से गुजरने वाली शहडोल नागपुर एक्सप्रेस, रीवा इतवारी एक्सप्रेस का स्टापेज पलारी में दिए जाने एवं प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 को जोड़ने के लिए ओवरब्रिज तथा जबलपुर से नागपुर एवं नागपुर से जबलपुर के लिए दो ट्रेनों का संचालन किए जाने हेतु ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर समस्त ग्रामवासियों, क्षेत्र वासियों, व्यापारी बंधुओ द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम पलारी रेलवे स्टेशन के किनारे आयोजित किया गया।
दरअसल नैनपुर-छिन्दवाडा रूट पर स्थित पलारी स्टेशन आसपास के सैकडों ग्राम के लोगों के लिए उपयोगी है। किन्तु यहां ना तो पर्याप्त पैसेंजर ट्रेनें है और ना ही इस रूट में चलने वाली 2 एक्सप्रेस ट्रेनें यहॉ रूकती है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां कुल 4 पैसेंजर ट्रेनें है जो सुबह एक नैनपुर तो एक छिन्दवाडा जाने के लिए है। इसके बाद सीधे शाम को एक पैसेंजर छिन्दवाडा तो एक नैनपुर के लिए है। दिनभर कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है। वहीं रीवा-इतवारी और नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेनें तो यहॉ रूकती तक नहीं हैं।
क्षेत्रवासियों की मांग है कि उक्त दोंनो एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज पलारी स्टेशन किया जाये तथा पैसेंजर ट्रेनें पर्याप्त संख्या में सही समय पर चलाई जायें ताकि क्षेत्रवासी रेल सुविधा का लाभ ले सकें।
उक्त आयोजित धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से बरघाट क्षेत्र के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया द्वारा उपस्थित जनसमुदाय संबोधित किया गया साथ ही संबोधन की कड़ी में ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस, पलारी के प्रतिष्ठित नागरिक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रमोद राय, ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष पत्रकार रमाशंकर महोबिया, धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की आयोजित एवं ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना लाल यादव पलारी द्वारा संबोधित किया गया। साथ ही मंचासीन वक्ताओं द्वारा कहा गया कि यह शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन से शासन प्रशासन हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लेता है तो अगला पड़ाव हमारा हमारे क्षेत्र की आम जनता का “रेल रोको आंदोलन” का होगा ! हम अपने हक अधिकार की लड़ाई/मांग के लिए आम पब्लिक की सुविधाओं के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं।
ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति पलारी के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कहा कि इस लाइन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज पलारी में दिया जाये, ज्ञापन सोपने के पूर्व बाजार चौक क्षेत्र स्टेशन के समीप आमसभा का आयोजन किया गया जिसमे अनूप सिंह बैस राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति बालाघाट ने नया नारा बुलंद किया ” चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांग पूरी हो” वहीँ इन मांगों में सबसे प्रमुख तौर पर बात रखी गयी की सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला और कृषि उत्पादन में अग्रणी पलारी में रैक पॉइंट माल गोदाम बनाया जाये, इस दौरान बताया गया की एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज के साथ शहडोल नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो कि 625 किलोमीटर का रास्ता तय कर 14 घंटे का रन करती है जिसमें जलपान की सुविधा के लिए पेंटरी कार रसोईयान लगाया जाना आवश्यक है। वहीं बरघाट के पूर्व विधायक अर्जुनसिंह ककोडिया ने कहा कि रेल की सुविधा आम जनता के लिए है लेकिन अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है यह रेल्वे की गलतियों का परिणाम है जो दिखाई भी दे रहा है, पलारी बाजार चौक रहवासियों का क्षेत्र है, रहवासी क्षेत्र से स्टेशन तक जाने के लिए फुड ओवरब्रिज नहीं है जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म तक ब्रिज के द्वारा जोडा जाये। साथ ही नैनपुर से नागपुर तक सिंगल लाइन को दोहरीकरण कर जोडा जाये। ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप सिंह बैस ने स्टेशन मेनेजर के द्वारा रेलवे के अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा साथ ही स्मरण कराया कि इस क्षेत्र से बड़ी तादाद में किसानों की भूमि अधिगृहीत की गयी है लेकिन अभी तक परिवार जनों को नौकरी नहीं दी गयी है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरघाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ककोडिया, ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस, जिला अध्यक्ष ठाकुर जयप्रकाश परिहार, क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर प्रमोद राय, पूर्व सरपंच एवं जल उपभोक्ता संस्था के पूर्व अध्यक्ष मनोहर अग्रवाल, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष कृष्णकुमार डहेरिया, पूर्व सरपंच रघुराज सिंह ठाकुर, मोहनलाल राय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रबंधक आर.आर. गोल्हानी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर जायसवाल, सेवानिवृत शिक्षक प्रतिष्ठित नागरिक लेखराम डेहरिया, कान्हीवाड़ा से एम नईम खान, वैनगंगा टाइम्स अखबार के प्रकाशक एवं ग्राम पंचायत मैरा के उपसरपंच देवराज डेहरिया, नैनपुर से महेश कपाड़िया, विनोद यादव, डालचंद बर्वे, गेंदालाल भलावी, पलारी के पूर्व सरपंच लक्खू जयसवाल, पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम खेमुका, वर्तमान उप सरपंच विनोद ठाकुर, प्रतिष्ठित नागरिक नारायण प्रसाद साहू, मुकेश साहू, सतीश अवधवाल, रामकुमार साहू, आनंद अवधिया, नीरज गोल्हानी, बंटू जैसवाल, प्रकाश पटेल, अजय अग्रवाल, दुर्गेश अग्रवाल, विनम्र सोनी, प्रदीप अवधवाल, पत्रकार आनंद रजक, डॉ रज्जू ठाकुर, रफीक खान, नसरुल्ला खान, सदर खान, रमाशंकर महोबिया, प्रकाश राय भाजपा नेता सहित पलारी क्षेत्र के क्षेत्रवासी एवं समस्त व्यापारी बंधु आदि क्षेत्रीय जनमानस की विशाल उपस्थिति रही।

Lokhit Kranti
Author: Lokhit Kranti

Lokhit Kranti provides the latest and trending news across India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।

क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बना पाएगी?

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।