Uttar Pradesh News : शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज के अनुमानों का आकलन और उत्पादकता के आंकड़ों के संकलन हेतु जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने आज कुछेछा स्थित किसान राम के खेत में जाकर स्वयं हंसिये से गेहूं की कटाई की। इस दौरान उन्होंने खेत में उत्पादकता के आकलन के लिए क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया पूरी की।
Uttar Pradesh News : किसानों को बेहतर सहायता मिल सके
क्रॉप कटिंग के मुताबिक, एक हेक्टेयर में 33 क्विंटल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। इस आंकलन का उद्देश्य शासन को फसल की सही स्थिति और उत्पादकता के बारे में जानकारी प्रदान करना है। क्रॉप कटिंग प्रक्रिया के लिए खेत और स्थल का चयन रेंडमली किया गया था।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-08-at-5.07.33-PM.mp4?_=1इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग का उद्देश्य कृषि उत्पादकता के सही आंकड़े प्राप्त करना है ताकि किसानों को बेहतर मार्गदर्शन और सहायता मिल सके। यह क्रॉप कटिंग गाटा संख्या 312 में की गई थी और इसे CCE Agri App के माध्यम से पूरा किया गया। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने किसान राम केश से कृषि कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली और उन्हें एक से अधिक फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनकी उपज में वृद्धि हो और वे अपनी आय को बेहतर बना सकें।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार प्रदीप निगम, सहायक सांख्यकीय निरीक्षक, संबंधित राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल और किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
