UP Police News : आगरा कमिश्नरेट के सिटी जोन के एक सर्किल में एक अनुशासनहीन घटना सामने आई है, जब एक एसीपी (असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर) ने अपने चालक को तमाचा जड़ दिया। इस घटना ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है और अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार, घटना के दिन एसीपी के चालक को अपनी पत्नी को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए जल्दी घर जाने की आवश्यकता थी। जब चालक ने एसीपी से जल्दी जाने की अनुमति मांगी, तो अधिकारी का गुस्सा बढ़ गया और वह गाली-गलौज करने लगे। चालक ने इस पर चेतावनी दी, लेकिन गुस्से में आकर एसीपी ने चालक को तमाचा जड़ दिया। इस पर चालक भी आपा खो बैठा।
UP Police News : निलंबित की हुई कार्रवाई
चालक को काबू कर एसीपी उसे थाने ले गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस लाइन से एक टीम भेजी गई, जिसने चालक का मेडिकल कराया और फिर उसे लाइन में आमद कराई। उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराए जाने पर, चालक को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में चर्चाएं तेज हैं, खासकर इस बात को लेकर कि एसीपी इससे पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और विभाग ने इस पर गंभीर कदम उठाने की बात कही है।
यह भी पढ़े…
UP Police News : छुट्टी मांगने गए सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड, हैरान कर देंगी वजह…
