संवाददाता:- वासू कसाना
Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां SSP के बंगले पर ड्यूटी के दौरान सिपाही ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। गोली की आवाज सुनकर SSP आवास पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे तो उन्हें सिपाही का शव लहूलुहान मिला। जिसके बाद वे सिपाही को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत सिपाही की पहचान मेरठ के बहसूमा निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।
इस मामले में SP सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि सिपाही अमित कुमार कप्तान के आवास पर ड्यूटी कर रहा थे। इसी दौरान उसने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। सिपाही तनाव में था। मामले की जांच की जा रही है।