Rohit Sharma News : खेल जगत से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल 3 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा का बाहर होना तय हो गया है। इस मुकाबले में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे और शुभमन गिल की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। रोहित शर्मा की फॉर्म बेहद खराब चल रही है। वो बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में फेल रहे और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 3 टेस्ट में वो नाकाम रहे। उनकी इस खराब फॉर्म का नुकसान भारत को हुआ और पर्थ में टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया एडिलेड और मेलबर्न में टेस्ट मैच हार गई।
Rohit Sharma News : गंभीर और अगरकर सहमत ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा को बाहर करने का फैसला खुद उनका ही है। रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट को बता दिया है कि वो सिडनी में नहीं खेलेंगे। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भी रोहित ने इस बात की जानकारी दी है, रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर और अगरकर दोनों इस बात से सहमत नजर आए।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा है।
