Rajasthan News : 1 करोड़ महीना कमाने का था टारगेट
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे सेक्सटॉर्शन रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। ये महिलाएं पहले अमीर व्यापारियों और हाईप्रोफाइल लोगों से सोशल मीडिया या क्लब जैसे सोशल सर्कल के जरिए दोस्ती करती थीं। फिर प्यार और नजदीकी का झांसा देकर उन्हें होटल बुलाती थीं, जहां बाद में रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली जाती थी। पुलिस के अनुसार, इन महिलाओं का टारगेट महीने भर में कम से कम एक करोड़ रुपये वसूलने का था। अब तक ये रैकेट कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है और इस मामले की जांच तेजी से चल रही है।
Rajasthan News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पूरी ठगी की कहानी सुनियोजित ढंग से रची जाती थी। सबसे पहले शिकार को सोशल मीडिया या निजी आयोजनों के जरिए निशाना बनाया जाता था। बातचीत का सिलसिला शुरू होता, फिर मैसेज और कॉल के जरिए नजदीकियां बढ़ाई जाती थीं। जब विश्वास कायम हो जाता, तो महिलाओं द्वारा आमेर या अन्य प्राइवेट लोकेशन पर होटल में मिलने का प्रस्ताव दिया जाता। होटल में साथ समय बिताने के बाद पीड़ित को रेप केस में फंसाने की धमकी दी जाती थी। ब्लैकमेलिंग की शुरुआत 50 लाख की मांग से होती और जो एक बार फंसता, उसे बार-बार धमकाकर और पैसे वसूले जाते। रकम तय करने के बाद हलफनामे या स्टांप पेपर पर वादा करवाया जाता कि कितने दिन में कितनी रकम दी जाएगी।
13 जून को इस रैकेट का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दो दोस्त महिलाओं के जाल में फंस गए हैं। 5 लाख की पहली किश्त देने के बाद, जब दूसरी किश्त देने के लिए उन्हें एक कैफे बुलाया गया, तो पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके पास से 2.20 लाख रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस को इनके मोबाइल से चार और हाईप्रोफाइल लोगों से वसूली के सबूत भी मिले हैं। फिलहाल, दोनों महिलाओं को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस रैकेट में होटल स्टाफ समेत और कौन-कौन लोग शामिल हैं। शुरुआती जांच में साफ हो गया है कि यह काम अकेले नहीं किया जा रहा था, बल्कि एक संगठित गिरोह इस पूरे रैकेट को चला रहा था।
ये भी पढ़े –
Viral News : ओएलएक्स पर बिकता नजर आया फाइटर जेट, वायरल पोस्ट ने मचा दी खलबली
