Viral News : 330 करोड़ लगाई गई कीमत
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब और मजेदार पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि दुनिया का सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट F-35B लाइटनिंग II, OLX पर बिक्री के लिए उपलब्ध है – वो भी 40 मिलियन डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपये) में। पोस्ट के साथ एक फोटो भी थी, जिसमें इस अत्याधुनिक युद्धक विमान के फिचर्स का मजाकिया अंदाज में ब्योरा दिया गया था, जैसे – “नई बैटरी”, “ऑटोमैटिक पार्किंग”, “ब्रांड न्यू टायर्स” इत्यादि। इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या अब OLX जैसी प्लेटफॉर्म्स पर फाइटर जेट भी बिकने लगे हैं?
Viral News : जानें क्या हैं पूरा खबर ?
दरअसल, यह विमान ब्रिटेन की रॉयल नेवी का F-35B लाइटनिंग II है, जो हाल ही में केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों से लैंड किया गया था। यह फाइटर जेट HMS प्रिंस ऑफ वेल्स एयरक्राफ्ट कैरियर से जुड़ा हुआ है और भारत के साथ इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहा था। हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी के चलते यह जेट एयरक्राफ्ट कैरियर पर लौट नहीं पाया और उसे मजबूरन एयरपोर्ट पर रोकना पड़ा। इस मौके को सोशल मीडिया यूजर्स ने व्यंग्य का रूप दे दिया और OLX पर इसकी फर्जी बिक्री का मजाक बना डाला। हालांकि, OLX पर ऐसे किसी भी विज्ञापन की पुष्टि नहीं हुई और न ही कोई अधिकृत बिक्री से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
वायरल पोस्ट की सच्चाई सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह पूरा मामला एक मजाकिया अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं था, जिसे कई लोगों ने गलती से गंभीरता से ले लिया। इस समय तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़े इस हाई-टेक फाइटर जेट की सुरक्षा CISF द्वारा की जा रही है, जबकि ब्रिटिश तकनीकी टीम इसकी मरम्मत में जुटी हुई है। जैसे ही विमान की तकनीकी गड़बड़ी, विशेषकर हाइड्रोलिक सिस्टम, ठीक कर दी जाएगी, उसे दोबारा उसके मूल एयरक्राफ्ट कैरियर पर भेज दिया जाएगा। भले ही सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर खूब चुटकुले और मीम्स बनाए जा रहे हों, लेकिन असल में यह एक संवेदनशील सुरक्षा मामला है, जिसे पूरी सतर्कता के साथ हैंडल किया जा रहा है।
ये भी पढ़े-
