Politics : कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्योगपति और बिजनेस टाइकून गौतम अडानी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अडानी ने 2000 करोड़ का घोटाला किया है उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी को बचा रहे हैं। पीएम मोदी गौतम अडानी का सपोर्ट करते हैं। घोटाले के बावजूद उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है और न लिया जाएगा।
Politics : अडानी के पीछे खड़े है मोदी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि पीएम उनके पीछे खड़े हैं। अडानी मामले में JPC की मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम इस मसले को संसद में उठाएंगे। अमेरिकी एजेंसी ने कहा कि अडानी ने क्राइम किया है। वहां भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीएम मोदी यहां अडानी के खिलाफ कुछ नहीं कर रहे और कुछ कर भी नहीं सकते। गौतम अडानी ने पूरे देश को हाईजैक कर लिया है। घोटाले के बावजूद अडानी जेल से बाहर क्यों हैं? यहां छोटे अपराधी को तुरंत जेल में डाल दिया जाता है और अडानी इतने दिन से जेल से बाहर हैं। सरकार पर अडानी का पूरा कंट्रोल है। अडानी ने भारत और अमेरिका के इन्वेस्टर्स से झूठ बोला है। हम चाहते हैं कि उन्हे गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ हो और फिर जो इसमें शामिल हो उसे अरेस्ट करो।
Politics : हर दिन भ्रष्टाचार कर रहा अडानी
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये भी कहा कि अडानी हर दिन भ्रष्टाचार कर रहे हैं। पूरा फंडिंग एजेंसी इनके हाथ में है। पीएम मोदी चाहकर भी अडानी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। पीएम मोदी की ताकत नहीं है कि वो अडानी को अरेस्ट कर लें क्योंकि अगर जिस दिन वो ऐसा करेंगे उस दिन वो भी जाएंगे। भारत में नरेंद्र मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ हैं। हिंदुस्तान में अडानी का कुछ नहीं किया जा सकता है।