Noida News: दर्दनाक खबर नोएडा से आ रही है जहाँ युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से एक दिन पहले ही मृतक के बेटे ने जन्म लिया था। पूरे परिवार में खुशियां मातम में बदली ही थी की पिता के शव को लेने नोएडा जा रहे थे तो भतीजे की बेटी ने तबियत बिगड़ने पर दम तोड़ दिया। तीन मौतों से परिवार को गहरा सदमा लगा है। परिजनों ने पुलिस को बिना बातए शवों के अंतिम संस्कार भी कर दिए।
Noida News: मेट्रो लाइन का तार गिरने से हुई थी मौत
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव झूलूमऊ के मजरा शादखेड़ा निवासी 30 वर्षीय मुकेश नोएडा में रहकर प्लंबर का काम करता था। 20 नवंबर को अचानक मेट्रो लाइन का तार उसके ऊपर गिर गया और करंट की चपेट में में आने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया नाज़ुक हालत में लोगो ने उसे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान 26 नवंबर को उसकी मृत्यु हो गई।
Noida News: बेटी ने भी तोडा दम
एक तरफ घर में खुशियों का माहोल था वही मुकेश की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। मृतक मुकेश के परिजन उसका शव लेने गांव आ रहे थे। भतीजे मनीष की बेटी तीन साल की खुशी भी साथ आ रही थी। रास्ते में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए बांगरमऊ और फतेहपुर चौरासी के निजी अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी भी मौत हो गई।
Noida News: पुलिस ने क्या कहा
परिजनों ने बुधवार शाम दोनों मृतकों के शवों के अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबन्ध में पुलिस का कहना है की ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Noida News: यूपी में 14 जिलों के बस अड्डे होंगे आधुनिक, नोएडा का नाम भी है शामिल
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com