Noida News : नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 76 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो अभी तक लगभग 1500 लोगों से ज्यादा ठगी कर चुकी है। ये लोग लैपटॉप पर बग भेजकर अमेरिकी नागरिकों को अपने जाल में फंसाते थे।
Noida News : कब्जे से ये सामान हुआ बरामद
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 67 युवक और 9 युवतियां शामिल हैं। इनमें अधिकतर लोग नॉर्थ ईस्ट के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 58 लैपटॉप, 1 एप्पल मैक बुक, 45 लैपटॉप चार्जर, 2 राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनका डाटा साइबर टीम की मदद से एनालिसिस किया जा रहा है। ये कॉल सेंटर नोएडा सेक्टर-63 में है जिसका नाम कुरुनाल रे, सौरम, सादिक और साजिद अली इंस्टा सलूशन है। साइबर फ्रॉड के मामले में ये पहले भी जेल जा चुके हैं। कॉल सेंटर में सेक्शन बंटे थे। स्काइप एप के जरिए ग्राहकों का पर्सनल डेटा खरीदते थे। डेटा आने के बाद 10 हजार अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर में एक साथ बग भेजते, तो कम्प्यूटर की स्क्रीन नीली हो जाती है। इसके बाद स्क्रीन पर एक नंबर दिखाई देता है। इस नंबर पर जैसे ही अमेरिकी नागरिक फोन लगाते तो कॉल उनके सर्वर के जरिए सिस्टम पर आ जाती। कॉल सेंटर में बैठे लोग कॉल रिसीव करते और यहीं से ठगी का खेल शुरू होता।
Noida News : माइक्रोसॉफ्ट का अधिकारी बताते थे लोग
कॉल सेंटर के लोग खुद को माइक्रोसॉफ्ट का अधिकारी बताकर उनकी समस्या का समाधान करने के लिए 99+ डालर या इससे अधिक का पेमेंट मांगते हैं। जब अमेरिकी नागरिक पेमेंट कर देते तो पीड़ित को एक कमांड बताते। जिससे उनका कम्प्यूटर ठीक हो जाता है। ये लोग कॉल सेंटर से अमेजन सपोर्ट, टेक सपोर्ट और PAY-DAY के नाम पर ठगी करते थे। पेमेंट USDT में US के लोगों का पेमेंट कराते हैं, जो डिजिटल करेंसी में होता है।
Noida News : पुलिस की पूछताछ में क्या पता चला
पुलिस की पूछताछ में कॉल सेंटर के एक कर्मचारी ने बताया कि हम यूएस के ऐसे नागरिकों का डेटा निकालते थे, जिन्होंने किसी ना किसी साइट पर लोन का आवेदन किया होता था। हम उनके फोन पर लोन के संबंध में एक मैसेज भेजते हैं। जिस व्यक्ति को लोन की जरूरत होती है वह या तो हमें फोन पर मैसेज भेजता या कॉल करता। फिर हम उससे लोन कराने के लिए 100, 500+ (डालर) की मांग करते हैं। अगर उसके पास पैसा होता है तो हम उससे पैसा एप्पल E-BAY, वॉलमार्ट गिफ्ट कार्ड के माध्यम से ले लेते हैं। अगर उसके पास पैसा नहीं होता तो हम उसे फर्जी चेक भेजते हैं।
कॉल सेंटर के कर्मचारी के अनुसार, विदेशी ग्राहकों को एक VOICE NOTE भेजते हैं। जिसमें ग्राहकों को बताया जाता है कि ‘आपका पार्सल रेडी टू डिलीवर है। आपने अगर ये पार्सल नहीं मंगाया है, तो आपका अकाउंट चोरी हो गया है।’ ये सुनकर ग्राहक डर जाता है। फिर हम ग्राहक से उसका नया अमेजन अकाउंट बनवाने के नाम पर पैसे की मांग करते हैं। हम सभी लोग अपने-अपने लैपटॉप मोबाइल बदल-बदलकर काम करते हैं। हम अधिकतर विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे, ताकि कोई हमारे ऑफिस आकर शिकायत न कर सकें। फिलहाल, मामले में डीसीपी कि जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ‘गोली मार दो लेकिन सच बोलता रहूंगा…’ यति नरसिंहानंद की सरकार को बड़ी चुनौती !
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।