Noida News: नोएडा के सेक्टर 73 में एक 27 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान देदी। मृतक की पहचान मयंक के रूप में जोकि शाहजहांपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक ने मरने से पहले अपनी परेशानियां एक सुसाइड नोट में लिख दी। मयंक पिछले चार सालों से एक युवती के साथ सहमति संबंध में रह रहा था।
बार बार टोकती थी युवती
Noida News: मयंक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है की उसके साथ रह रही युवती उसे बार बार टोकती थी। नौकरी न मिलने के कारण मयंक मानसिक तनाव से गुज़र रहा था जिसपर युवती उसे बार बार टोकती थी की वह बिना काम किए खाना खाता है। जिससे आहत होकर उसने अपनी जान देने का फैसला ले लिया।
बेरोजगारी से गुज़र रहा था मयंक
Noida News: मयंक बी-टेक पास था और शाहजहांपुर का रहने वाला था। पढाई के बाद वह किसी अच्छी नौकरी की तलाश में था, अच्छी नौकरी ना मिल पाने की वजह से वह बहुत परेशान था इसपर युवती के साथ संबंधों में आई खटास ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी।
युवती की खिलाफ की जाएगी जांच
Noida News: मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 4:17 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली मयंक सेक्टर-73 में शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। पुलिस ने मयंक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस इस मामले में युवती और अन्य पहलुओ की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com