Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 जिलों के 54 बस स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लेस करने की योजना बना ली है। यह बस अड्डे अब एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं से लेस होंगे। जिससे यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिल सके। जानकारीं के लिए बता दें इन 54 बस अड्डों में नोएडा का नाम भी शामिल है।
Noida News: मुख्य सचिव के सामने हुई योजना की प्रस्तुति
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सामने इस योजना की प्रस्तुति की गई। इस योजना का उद्देश्य न केवल बस अड्डों को सुविधा जनक बनाना है बल्कि यात्रियों के सफर को सुगम बनाना भी है। सरकार ने इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए है।
Noida News: क्या सुविधाएं होंगी उपलब्ध
बस स्टेशनों में यात्रियों के लिए गेस्ट हाउस, डॉरमेट्री, पार्किंग, रेस्टोरेंट, फूडकोर्ट, शौचालय और कॉमर्शियल ऑफिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां पर 18 मीटर चौड़े एप्रोच रोड की व्यवस्था होगी। बस टर्मिनल के लिए 40 प्रतिशत बिल्ट-अप एरिया आरक्षित रहेगा। 60 प्रतिशत क्षेत्र बसों के खड़े होने, राज और पार्किंग जैसी सुविधाओं के लिए होगा। बस स्टेशनों की गतिविधियों के लिए कुल 55 प्रतिशत एरिया रिजर्व रखा जाएगा।
Noida News: दो साल में पूरा होने की उम्मीद
सरकार ने इस परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। परियोजना के पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। उत्तर प्रदेश में रोडवेज की 12,500 बसें हर साल लगभग 5.8 करोड़ यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाती हैं। इन यात्रियों को अब अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
Noida News: प्रिंट रेट से ज्यादा में शराब बेचने वालों की अब नहीं खैर: नोएडा आबकारी विभाग
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com