Nagar Nigam Ghaziabad: नगर निगम के वार्ड 19 और 21 के पार्षद पद के लिए होने जा रहे उप चुनाव में नामांकन का कार्य मंगलवार को पूरा हो गया है । दोनों वार्ड से चार-चार उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी के लिए छह दिसंबर तक की तारीख तय की गयी है।
बसपा नहीं उतरी मैदान में
Nagar Nigam Ghaziabad: खास बात यह है कि पार्षद के उप चुनाव में बसपा मैदान में नहीं उतरी है। ऐसे में बसपा के मतदाताओं का रुख काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इन मतदाताओं को अपनी ओर करने के लिए उम्मीदवारों को मशक्कत करनी होगी। वार्ड 19 में कांग्रेस और सपा दोनों ने उम्मीदवार उतारे है।
छह दिसंबर को होगा चुनाव चिन्ह आवंटन
Nagar Nigam Ghaziabad: हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा उप चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन से सपा को सीट मिली थी। इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में सीट गई थी। पार्षद उप चुनाव में स्थानीय संगठन की मर्जी के अनुसार ही फैसला लिया गया है। निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन छह दिसंबर को किया जाएगा। दोनों वार्ड में मतदान 17 दिसंबर को होगा और मतदान 19 को। बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने बताया कि दो वार्डों में पार्षद के लिए हो रहे उप चुनाव में पार्टी न तो किसी प्रत्याशी को उतारा है और न ही किसी का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com