Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव और प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज थाना खतौली पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त योगेश व परविन्दर को गंग नहर पटरी दूधली कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभियुक्त अजय उर्फ लुक्का व सतीश को बन्द पडी सीमेण्ट फैक्ट्री गंग नहर पटरी जंगल ग्राम खेडी रांगडान से गिरफ्तार किया गया है।
Muzaffarnagar News : अब पढ़े क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिनों पहले मृतक वंश तंवर पुत्र संजय तंवर निवासी ग्राम लोहडडा थाना रतनपुरी द्वारा थाना खतौली पुलिस को बताया गया कि वह अपने दोस्त आदित्य पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम टिटौडा के साथ अपनी स्पेलण्डर मोटर साईकिल से जा रहा था। मोटर साईकिल को स्वयं चला रहा था। ग्राम सरधन में मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से मेरे पेट में गोली मार दी। इस मामले में थाना खतौली पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरु कर दी। लेकिन इस बीच घायल वंश तंवर की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जिसके बाद घटना की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु थाना खतौली पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों तथा सर्विलांस की मदद से आज उक्त हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
Muzaffarnagar News : पढ़े क्यों की थी हत्या
दरअसल, मृतक वंश अपने पिता की इकलौती संतान था। जिसके नाम लगभग 100 बीघा जमीन है। मृतक वंश की 3 बुआ हैं जिनमें से बड़ी बुआ बबीता जो नारायणा दिल्ली में रहती है। जिसने इस सम्पत्ति के लालच में अपनी बुआ तारो निवासी ग्राम खेडी रांगडान के पुत्र योगेश के साथ वंश की हत्या कर सम्पत्ति को हडपने की योजना बनायी। योगेश के मित्र परविन्द्र को यह लालच देते हुए कि तुम्हारे पुत्र के साथ मैं अपनी बेटी की शादी करुंगी, योजना में शामिल किया गया। इस कार्य के लिए बबीता ने योगेश व परविन्द्र को 3 लाख रुपये दिये। योगेश व परविन्द्र ने मेरठ के अपराधी सतीश से सम्पर्क किया और वंश की हत्या के लिए 03 लाख रूपये दिए। सतीश ने अपने भतीजे सूरज को इस योजना में शामिल किया तथा ग्राम खेडी, खतौली के उपेन्द्र से सम्पर्क किया जो वंश की हत्या करने के लिए तैयार हो गया।
जिसके बाद उपेन्द्र ने अपने साथ अपने ही गांव के अजय उर्फ लुक्का को इस काम के लिए तैयार किया। सतीश ने इन दोनो को 02 लाख रुपये दिये तथा 01 लाख रुपये अपने पास रख लिये। सतीश व सूरज द्वारा कई दिनो तक वंश की रैकी की और उपेन्द्र व अजय उर्फ लुक्का मोटरसाईकिल से आये तथा सरधना मोड (बुढाना खतौली मार्ग) पर खडे हो गये। वंश अपने मित्र आदित्य के साथ घर से निकला तो सूरज ने इसकी सूचना सतीश को दी ओर जब वंश ने सठेडी पार किया तो सतीश ने इसकी सूचना उपेन्द्र को दी। जैसे ही वंश सरधना मोड से ग्राम सरधन की ओर बढ़ा तो सरधन गांव में घुसने से ठीक पहले अजय उर्फ लुक्का ने मोटरसाईकिल वंश के बगल में लगा दी तथा मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे उपेन्द्र ने वंश को तमंचे से गोली मारी और फरार हो गये। गोली लगने से घायल वंश उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दौराने उपचार उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad Petrol Pump: पेट्रोल पम्पों पर नहीं मिल रहा नॉर्मल पेट्रोल, जनता बेहाल
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।