Meerut News : महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूल बाग कॉलोनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला एक शादीशुदा जोड़े का है, जहां पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथों पकड़ लिया। इस दृश्य को देखकर पत्नी इस कदर सदमे में आ गई कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।
Meerut News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
घटना की शुरुआत तब हुई जब सायमा नाम की महिला को अपने पति नासिर पर शक हुआ कि उसका किसी और महिला से संबंध है। सायमा और नासिर की शादी 2016 में लव मैरिज के तौर पर हुई थी, और उनके दो बच्चे भी हैं। सायमा ने अपने पति के व्यवहार में आए बदलाव को महसूस किया और एक दिन एक दोस्त से जानकारी मिली कि नासिर फूल बाग कॉलोनी में एक किराए के मकान में एक युवती रुखसाना के साथ रह रहा है। इसके बाद सायमा ने नासिर का पीछा किया और जैसे ही वह उस कमरे तक पहुंची, वहां का नजारा देखकर वह खुद को संभाल नहीं पाई। नासिर और रुखसाना को साथ देखकर सायमा का गुस्सा फूट पड़ा और उसने दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसे पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया।
इसके बाद सायमा ने नौचंदी थाने में नासिर और रुखसाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सायमा ने अपने पति पर विश्वासघात और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, नासिर ने पुलिस के सामने यह बयान दिया कि वह अब सायमा के साथ नहीं रहना चाहता और न ही रुखसाना के साथ। उसका कहना है कि वह अब अकेले रहना चाहता है।
ये भी पढ़े-
Bulandshahr News : बुलंदशहर के सैदगढ़ी गांव में दूध प्लांट पर छापा, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल
