ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ में प्रेस क्लब के गठन की प्रक्रिया ने अपना आकार लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज प्रेस क्लब में हुई बैठक में कार्यवाहक कार्य समिति का सर्व सम्मति से गठन किया गया। जिसमें रवि शर्मा को अध्यक्ष तथा दिनेश दिनकर को महामंत्री घोषित किया गया, इनके साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी तथा सात सदस्यीय संरक्षक समिति की भी घोषणा की गई।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक गोस्वामी ने की।
बैठक के संचालक दिनेश चन्द्रा ने बताया प्रेस क्लब की भावी कार्य समिति में कुल 25 लोग होंगे। जिनमें तीन विशेष आमंत्रित सदस्य भी होंगे। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में रवि शर्मा (अध्यक्ष), केके शर्मा (उपाध्यक्ष), संजीव तोमर (उपाध्यक्ष), दिनेश दिनकर (महामंत्री), मुकेश गोयल (कोषाध्यक्ष), विकासदी
प त्यागी (मंत्री), नरेश उपाध्याय (मंत्री), रामभूल तोमर (मंत्री), राजीव वशिष्ठ (उप मंत्री), राजीव शर्मा (उप मंत्री), शाहीन परवीन (उप मंत्री), राजेश शर्मा (कार्यकारिणी सदस्य) सहित कुल 12 सदस्यों की घोषणा की गई। शेष 13 सदस्यों की घोषणा प्रेस क्लब की सदस्यता पूरी होने के बाद की जाएगी।
संचालक दिनेश चन्द्रा ने आगे बताया कि संरक्षक समिति में रवि बिश्नोई, इन्द्र मोहन आहूजा, अशोक गोस्वामी जी, हरेंद्र चौधरी, संतराम पांडे, विनोद गोस्वामी तथा दिनेश चन्द्रा रहेंगे। प्रेस क्लब में जैसे ही नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई सैकड़ो की संख्या में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ ने तालियां बजाकर और मेज थपथपा कर नई कार्य समिति का स्वागत किया। नवरात्रि के बाद नई कार्य समिति का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि आज के समय में पत्रकार की स्थिति बहुत दयनीय हो रही है, पत्रकार को किसी भी प्रकार की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों की आवाज को प्रशासन और शासन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। प्रेस क्लब के नए महामंत्री दिनेश दिनकर ने बताया कि यह नई कार्यकारिणी सबसे पहले प्रेस क्लब के संविधान को रजिस्टर्ड करवाएगी तथा पत्रकारों की सहायता के लिए वाद निस्तारण समिति व अनुशासन समिति का गठन करेगी।
Meerut News : प्रेस क्लब से पत्रकारों को कितनी उम्मीदें ?
आज के समय में पत्रकारों को किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। नई कार्य समिति से पत्रकारों को उम्मीद है कि प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारों का सामूहिक बीमा हो, साथ ही सभी पत्रकारों को चिकित्सा बीमा की सुविधा मिले या उनके परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए।
यह भी पढ़े…
