Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक हॉस्पिटल की नर्स को तीन युवकों और एक महिला ने टेंपो में अगवा कर गजक खिलाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद बेहोशी की हालत में नर्स को एक मकान में ले जाकर तीनों ने उसके साथ रेप किया। मामले की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोहियानगर थाने पहुंचकर नर्स ने दो युवकों को नामजद करते हुए महिला सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Meerut News : पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए नर्स ने पुलिस बताया कि बुधवार शाम ड्यूटी खत्म कर वह तेजगढ़ी चौराहे से टेंपो से घर जा रही थी। टेंपो में बैठी एक महिला ने उसको गजक दी। गजक खाते ही वह बेहोश हुई तो उसे अलीपुर ले जाकर एक मकान में दुष्कर्म किया। वहां से वह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
Meerut News : मामले में क्या बोली ?
इस मामले में पुलिस का कहना है कि नर्स एक आरोपी की पहले से परिचित है। उसने पहले बंधकर बनाकर मारपीट करने की तहरीर दी थी। रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बाद में नर्स ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी दाऊद, उसके भाई वाहिद और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।