Meerut News : मेरठ में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक अजीब घटना सामने आई है, जो अब सुर्खियों में है। दरअसल, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पर्चियां लग रही थीं और शास्त्री जी पर्चियों पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम ने अपने एक दारोगा को बागेश्वर धाम के सामने भक्तों के बीच बैठा देखा, तो वह चिल्लाते हुए पहुंचे और आदेश दिया कि उसे तुरंत नीचे उतारा जाए। एसपी सिटी ने आयोजकों से यह भी निवेदन किया कि दारोगा को तुरंत स्टेज से उतार कर नीचे लाया जाए। एसपी सिटी दारोगा के पास पहुंचे और उसे समझा-बुझाकर उसके ड्यूटी प्वाइंट पर भेज दिया।
Meerut News : दारोगा की लापरवाही से एसपी सिटी सख्त
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दारोगा बीरपाल की ड्यूटी मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में श्री हनुमंत कथा के आयोजन में लगी थी। इस कथा के दौरान सैकड़ों भक्तों ने अपनी पर्ची की अर्जी लगाई थी, और दारोगा बीरपाल ने भी अपनी अर्जी लगाई। वह अपनी ड्यूटी छोड़कर बागेश्वर धाम के सामने भक्तों के बीच बैठ गए थे। हालांकि, इससे पहले कि उनकी पर्ची पर जवाब मिलता, अफसरों को इस घटना की जानकारी मिल गई और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी के निरीक्षण में यह भी पाया गया कि बीरपाल के अलावा 10 और पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट से नदारद थे और इधर-उधर घूम रहे थे। इस पर एसपी सिटी ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए और कथा स्थल पर बनी अस्थाई पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इस घटना ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही को उजागर किया है और एसपी सिटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्रवाई की। एसपी सिटी की सख्ती से अब पुलिसकर्मियों में संदेश जा चुका है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े…
