Justin Trudeau News : भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी खतरे में नजर आ रहे है। वैसे को चुनाव से पहले ही संकेत मिलने शुरु हो गए थे कि उनकी सरकार पर खतरा मंडरा रहे है। लेकिन मजे की बात ये है कि एक तरफ जहां ट्रूडो के खालिस्तान समर्थक यार जगमीत सिंह उनका इस्तीफा मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डिप्टी पीएम और कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा देकर टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, बीते दिन क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने जस्टिन ट्रूडो कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो चाहते थे कि फ्रीलैंड वित्त की जगह कोई और विभाग अपने पास रखें। लेकिन डिप्टी पीएम फ्रीलैंड को यह मंजूर नहीं था और अंत में उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा।
Justin Trudeau News : अचानक क्यों बढ़ी ट्रूडो की टेंशन ?
दरअसल, बीते दिन सोमवार सुबह क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने वित्त मंत्री के पद से अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। हैरानी की बात ये है कि फ्रीलैंड उसी दिन शाम को लिबरल सरकार के आर्थिक अपडेट पेश करने वाली थीं। ट्रूडो चाहते थे कि फ्रीलैंड वित्त की जगह कोई और विभाग अपने पास रखें। लेकिन डिप्टी पीएम फ्रीलैंड को यह मंजूर न था।
Justin Trudeau News : इस्तीफे में क्या लिखा ?
दरअसल, क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने इस्तीफे में लिखा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें शुक्रवार को ही बता दिया था कि वो उन्हें वित्त मंत्रालय से हटाने वाले हैं। पीएम ने उन्हें कैबिनेट में कोई दूसरा पद देने की पेशकश भी की थी, लेकिन उन्होंने ये साफ नहीं किया था कि वो उन्हें कौन सा पद देंगे। जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि उनके पास कैबिनेट से इस्तीफा देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। क्रिस्टिया ने अपना फैसला लेते वक्त ये साफ कर दिया कि अब आप मुझ पर भरोसा नहीं करते और ना ही आपको लगता है कि मेरे पास वो अधिकार है जो इस पद के साथ आते हैं।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।