IIT Baba Prediction : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ मेले से फेमस हुए आईआईटी बाबा देर रात से सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुआ है। जिसके पीछे का कारण है उनके द्वारा की गई भारत-पाक मैच को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी। जो गलत साबित होने पर आईआईटी बाबा को लेकर अब घेरती देख रही है। वैसे तो आए दिन बाबा के इंटरव्यू और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार उनकी एक ऐसी वीडियो वायरल हुई जो भारतीय क्रिकेट फैंस को ना-गवार गुजरी।
अपनी इस भविष्यवाणी में आईआईटी बाबा ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम पाकिस्तान से हार जाएगी। हालांकि, आईआईटी बाबा की ये भविष्यवाणी गलत साबित हुई तो लोगों ने क्लास लगानी शुरु कर दी। दरअसल, जब रविवार, 23 फरवरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की तो अब सोशल मीडिया यूजर्स IIT बाबा की क्लास लगाते दिखे। वायरल वीडियो में आईआईटी बाबा कहते दिख रहे है कि “मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगा।”
IIT Baba Prediction : कौन है आईआईटी बाबा ?
आपको बता दें कि आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह है। जो कभी आईआईटी बॉम्बे से डिग्री प्राप्त एक एयरोस्पेस इंजीनियर थे। उनके पास कनाडा में एक हाई पेइंग जॉब थी, लेकिन उन्होंने अपने करियर को त्याग कर आध्यात्म का मार्ग चुन लिया। जिसके बाद प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचे बाबा सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
