Hindon News: दिवाली के नज़दीक आते ही आरोपी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं । दिवाली का त्यौहार नज़दीक है, और इसके साथ ही एक बार फिर से घरों या दुकानों में अवैध रूप से लोगों कि जान को खतरे में डाल कर पटाखे बनाये जा रहे हैं । ऐसे में पुलिस को सूचना मिलती है कि मीट शॉप कि आढ़ में आरोपी अवैध रूप से पटाखे बना रहे हैं ।
दिवाली का त्यौहार नज़दीक है और ऐसे में सरकार ने प्रदुषण को फैलने से रोकने के लिए पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है। ऐसे में पुलिस को सुचना मिलती है कि एक दुकान में चोरी छिपे पटाखे बनाये जा रहे हैं । सुचना पर पुलिस पहुंची तो वहा मीट शॉप कि आढ़ में अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे। ऐसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी जब टीम वहा पहुंची तो आरोपी वहा पटाखे तैयार कर रहे थे। इस मामले में पुलिस नें दो महिलाओं समेत समीर, आस मोह्हमद, सुलेमान रज़ा, राजा कुर्रेशी को मौके से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
Grah Gochar: बुद्ध – शुक्र की कृपा से जागेगा इन तीन राशियों का भविष्य, बरसेगा पैसा ही पैसा – https://lokhitkranti.com/buddha-venus-will-awaken-the-future-of-these-three-zodiac-signs-money-will-rain/
दिल्ली से मिलता था आर्डर
दो लोग फर्रुखनगर के रहने वाले हैं उनके पास से 11 कट्टे पटाखे बरामद किए गए है। जहां हादसों के हादसों के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर कार्यवाही की थी। ऐसीपी ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि भारत सिटी के पास एक दुकान मीट शॉप के नाम से शुरू कि गयी थी, लेकिन मीट शॉप कि आढ़ में अवैध रूप से पटाखे तैयार किए जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें दिल्ली से आर्डर आ रहे थे। ऐसे में पटाखो को तैयार करने के लिए वह दूसरे नाम से दुकान लेकर वहाँ पटाखे तैयार कर रहे थे। पुलिस इस मामले में उनके अन्य आरोपियों कि तलाश कर रही है।
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com