Hapur News: खबर पिलखुवा कोतवाली इलाके के खेड़ा गांव से आ रही है, जहाँ शादी से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया है।
Hapur News: क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर मृतक के भाई ऋतिक ने बताया कि 25 वर्षीय भाई अजय मजदूरी करता था। 5 साल पहले उनके पिता ओमपाल की मौत हो गई थी भाई अजय रात को बाइक से शादी समारोह में गया था। शादी के बाद घर आने के के दौरान भाई जैसे ही नेशनल हाईवे स्थित पिलर नंबर 41 पर पहुंचा तो किसी अज्ञात ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। माैके पर मौजूद लोगों ने भाई को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Hapur News: पुलिस ने क्या कहा
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी जाने:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com