Hapur News: खबर हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, हापुड़ पुलिस ने गांव धनौरा स्थित सर्राफ की दुकान और ततारपुर स्थित भाजपा जिला महामंत्री की बंद फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
चोरों ने कुबूला अपना जुर्म
Hapur News: थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ श्यामपुर फाटक से गांव ततारपुर जाने वाले रास्ते के पास से 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 23 नवंबर को भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल की गांव ततारपुर मे बंद पड़ी मैसर्स डागा इंडस्ट्रीज में एलईडी, मोटर सिलेंडर, इंर्वटर, दो बैटरी समेत इलेक्ट्रिक सामान चोरी कर लिया था।
सर्राफ की दुकान में की थी चोरी
Hapur News: 4 दिसंबर की देर रात को आरोपियों ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मोहल्ला केशवनगर के रहने वाले नितेश कुमार की गांव धनौरा स्थित श्री गणेश ज्वैलर्स की दुकान का शटर उखाड़कर 250 ग्राम चांदी चोरी कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया है।
यह सामान हुआ बरामद
Hapur News: थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया की आरोपियों के नाम फसार उर्फ सोनू, संजय, गौरव और जीतू है जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से चोरी के गहने, इंर्वटर, बैटरी, चाकू और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:-
Hapur Breaking: साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर 1 करोड़ 75 लाख ठगे
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com