Hapur News: खबर हापुड़ की नवज्योति कॉलोनी से आ रही है जहाँ घर के बहार खेल रहे बच्चों पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले के दौरान कुत्ते ने बच्चे के शरीर के विभिन्न अंगों को नोच डाला। कुत्ते ने बच्चे के गुप्तांग पर भी हमला किया जिसके कारण बच्चाब गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्ते के मालिक ने उसे किसी तरह रोका तो कुत्ते ने एक अन्य बच्ची पर भी हमला कर दिया, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
यह है पूरा मामला
Hapur News: मीनाक्षी रोड स्थित नवज्योति कॉलोनी के रहने वाले सुधांशु अग्रवाल ने बताया कि उनका 8 वर्षीय बेटा सारांश घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था इस दौरान वह एक घर के बाहर खड़े हो गए, जिसके बाद सारांश अपनी साइकिल से नीचे उतर गया, जबकि अन्य तीन दोस्त साइकिल पर ही बैठे रहे। इसी दौरान उस घर के अंदर से पिटबुल नस्ल का कुत्ता बाहर आ गया। उसके अन्य दोस्त तो साइकिल से वहां से निकल गए, पर वह वहीं खड़ा रह गया। कुत्ते ने उसके पीछे दौड़ लगानी शुरू कर दी और उस पर झपट्टा मार दिया। इससे उसका बच्चा जमीन पर गिर गया।
लगातार बच्चे के शरीर को नोचता रहा कुत्ता
Hapur News: ज़मीन पर गिरने के बाद कुत्ते ने सारांश को घसीटते हुए शरीर के विभिन्न अंगों को बुरी तरह नोच डाला। मालिक ने कुत्ते के चंगुल से बच्चे को बचाने के काफी प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने बच्चे को नहीं छोड़ा और वह लगातार बच्चे के शरीर को नोंचता रहा। कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर इतना गहरा काटा कि हड्डी दिखाई दे गई। इसके अलावा कुत्ते ने बच्चे के पैर, हाथ, पेट समेत गुप्तांगों पर काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Hapur News: इसी दौरान वहां से गुज़र रही एक बच्ची को भी कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया और हमला कर दिया। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हो रह है। परिजनों ने बच्चे को अस्पताल लेजाकर उसका इलाज कराया और मामले की जानकारों पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News: तीन दिन तक गर्भवती काटती रही चक्कर लेकिन चिकित्सकों ने नहीं किया भर्ती
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com