Hapur News: खबर हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से आ रही है जहाँ नेशनल हाईवे 9 पर स्थित बागड़पुर फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को तकर मार दी टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
यह है पूरा मामला
Hapur News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले थाना डिडोई इलाके के गांव जिवाई के रहने वाले 37 वर्षीय मोजम अली अपनी बाइक पर सवार होकर दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जा रहे था। जैसे ही वह बागड़पुर फ्लाईओवर के पास पंहुचा तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया, इसी बीच पीछे आ रहे दूसरे वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur News: थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को हादसे के संबंध में सूचना दी। तहरीर आने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Hapur Breaking: 12 लाख रूपए के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com